भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से फिर बढ़ते जा रहे हैं. भारत में बुधवार यानी 21 अप्रैल को पिछले एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है.
सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. इसी बीच त्रिपुरा से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां लोगों ने रस्सी से बांधकर ‘कोरोना’ से डांस करवाया. वो पास आया तो लोगों ने उस पर सैनेटाइजर छिड़क दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कोरोनावायरस बना हुआ है. वो कोरोना मास्क पहनकर डांस कर रहा है. भीड़ के बीच वो डांस करता दिख रहा है. जैसे ही वो लोगों के करीब पहुंचा, तो लोग उस पर सैनेटाइज छिड़क रहे हैं. वीडियो में उसको ढोल पर डांस करते देखा जा सकता है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘इस बीच कोरोना. वीडियो त्रिपुरा का बताया जा रहा है.’
इस वीडियो को उन्होंने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 35 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए तो कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की.