
नई दिल्ली। अपने घर पर हुए हमले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल की नीचता देखो, जब मैं घर पर नही था तो अपने गुंडे भिजवाकर मेरे परिवार पर हमला करवाया घर पर तोड़फोड़ की।दिल्ली की राजनीतिक में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच लगातार तनातनी है. बीजेपी की दिल्ली की प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया कि मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवील के भेजे हुए गुंडों ने अभी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर हमला किया और वहां तोड़फोड़ की. गार्ड के बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
बीजेपी ने ट्वीट कर लगाए इल्जाम
बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुंडे भेजकर अपनी काली करतूत छुपा नही सकते. सीयम साहब हम आपका हर झूठ उजागर करेंगे।आदेश गुप्ता के गार्ड के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 241, 427, 509, 188, 269 के तहत एफआईआर दर्ज करली है. हमले का आरोप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अंकुश नारग पर है, अंकुश ने प्रोटेस्ट को अपने फेसबुक से लाइव भी किया।