
एटा। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंच डीएम को ज्ञापन सौंपे। प्रमुख रूप से ऑनलाइन कारोबार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जाए। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस को जीएसटी में शामिल किया जाए। कपड़े, फुटवियर आदि पर बढ़ी जीएसटी दरों को वापस लिया जाए। बांट-माप और सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए। इसके अलावा व्यापारियों ने 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने और वरिष्ठ पेंशन योजना लागू करने की भी मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णगोपाल गुप्ता, जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, शिवम पंडित, गगन गुप्ता, सुगड़ सिंह यादव, नीरज गुप्ता आदि शामिल रहे।