Thursday, June 8News

फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, अस्पतालों में जगह नहीं

नई दिल्ली। पूरे देश में डेंगू व वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। फिरोजाबाद में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में दो लोग डेंगू और वायरल का शिकार हो चुके हैं। वहीं गोंडा में रोज तीन हजार से ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं कानपुर में वायरल बुखार से सात दिन में 10 लोगों की मौत हो गई।


बृहस्पतिवार को चार मासूम समेत 14 लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में 11, मैनपुरी दो और मथुरा में एक मरीज हैं। उधर डीएम चंद्रविजय सिंह ने लापरवाही बरतने पर चिकित्साधिकारी डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
मोहल्ला ओझा नगर निवासी छह माह की मनु पुत्री मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ा। न्यू आंबेडकर नगर की मनीषा नीरज की पत्नी की आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बेटी अंजलि जिंदगी से संघर्ष कर रही है।
वहीं परशुराम कॉलोनी के चंद्रभान के डेढ़ माह के बालक ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial