
एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यूपी की राजधानी लखनऊ में आज यानी बुधवार को पहुंचे। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित कई मंत्री व विधायक ने बीजेपी चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भव्य तरीके से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र का स्वागत किया।
बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं। धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम लखनऊ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी। धर्मेंद्र प्रधान आज से 24 सितंबर तक बैठक करेंगे। आज प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी। 23 सितम्बर को गोरखपुर में बैठक होगी। उसके बाद 24 सितम्बर को लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। जानकारी के मुताबित इस बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव मौजूद रहेंगे ।