
एटा पहुचे डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने अलग अलग थानों का किया निरीक्षण,
पिलुआ,मिरहची व कोतवाली नगर का किया निरीक्षण,
अलग अलग थानो पर चल रहे समाधान दिवस का भी किया निरीक्षण,
शासन के निर्देश के बाद एटा पहुँचे डीआइजी रेज ने किया,
निरीक्षण किये गए सभी थानों के रजिस्टर व रखरखाव और साफ सफाई रखने के दिये निर्देश,
डीआईजी के निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी राजकुमार सिंह व कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डीएन मिश्र समेत कोतवाली नगर के सभी चौकी प्रभारी रहे मौजूद,
एटा पहुचे डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने भ्रष्टाचार से सम्बंधित पुलिस विभाग के कर्मचारियों को चेताया,
भ्रस्टाचार से सम्बंधित कोई मामला मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी-DIG
रुपये लेते वक़्त के अगर फ़ोटो और वीडियो मिले तो खैर नही-DIG
कोतवाली नगर पहुचे डीआईजी दीपक कुमार ने क्या कहा सुनिये