एटा. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम डा. विभा चहल ने शहर के गांधी मार्केट में लगने वाले मंगल बाजार पर प्रतिबंध लगाया है। इससे जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजार अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दिए हैं। ताकि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके।
डीएम ने निर्देश दिये कि वर्तमान क्रू दे में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए। उसके लिए आवश्यक है कि सभी मास्क का नियमित रूप से प्रयोग किया जाए। सामाजिक दूरी का भी शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए। मास्क पहनकर ही लोग बाहर निकलें। मास्क न पहनने वालों का चालान किया जाएगा।
अब नहीं लगेगा एटा का मंगल बाजार का फड़
कोरोना को देखते लिया गया फैसला
रिपोर्ट – अंशुल कुमार
न्यूज़पोर्ट