Wednesday, May 31News

एटा के DM, SSP ने ब्लॉक सकीट की ग्राम पंचायत फफोतू क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा

फफोतू. जिलाधिकारी विभा चहल, SSP पी उदयशंकर ने संयुक्त रूप से ब्लॉक सकीट की ग्राम पंचायत फफोतू का भ्रमण कर जायजा लिया उन्होंने पंचायत सामान्य चुनाव 2021 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को सीधा जेल भेजा जाएगा SSP उदय शंकर ने साफ साफ शब्दों में कहा कि कोई भी अराजकता न फैलाये अगर आदेशो का पालन नही किया तो सीधा जेल जाएगा।

DM, SSP, SDM एवं अन्य उच्चाधिकारी भी रहे मौजूद

SSP पी उदय शंकर जी ने प्रत्याशियों को हिदायत दी कि वह अपने सही व्यक्ति को एजेंट बनाएं अगर वोट डलते समय कोई अप्रिय घटना होती हैं तो इसके जिम्मेदार प्रत्याशी भी हो सकते हैं।

इसके लिए SSP ने कड़े शब्दों में प्रत्याशियों को भी दी हिदायत

इस दौरान गांव फफोतू के जिम्मेदार लोग रनवीर सिंह सौनी ,रामखिलाड़ी वर्मा साधु वर्मा,सतेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, नितिश कुमार सौनी, अंशुल कुमार एवं अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial