Wednesday, May 31News

कूड़ेदान में काटकर फेंके मानव अंगों को कुत्तों ने नोंचा, अस्पताल सील

न्यूजपोर्ट संवाददाता

मुरादाबाद। पाश कालोनी आशियाना में एक सनसनी फैला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मानव अंगों के साथ खिलवाड़ का खुलासा होने पर कई विभागों के आला अफसरों में हड़कम्प मच गया है ।
कालोनी के मुख्य मार्ग पर ढाबे वाला मंदिर के पास संवेदना हॉस्पिटल मौजूद है । सुबह जब कालोनी के लोग उठे तो देखा कुछ कुत्ते और परिंदे कूड़ेदान के आस पास मंडरा रहे हैं । लोग उस समय तो माजरा समझ नहीं पाए लेकिन कुछ देर बाद कूड़ेदान के पास से गुजरने वाले लोगो को उसमे से दुर्गन्ध आने लगी तो पता चला कि कूड़ेदान में किसी इंसान के शरीर के कुछ हिस्से पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों से की तो नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। क्योंकि मामला इंसान के शरीर के अंगों का था तो पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। देखने पर कूड़ेदान में कटे हुए मानव अंग पड़े हुए थे। जिनमें से दुर्गन्ध आने लगी थी । खोजबीन के बाद पता चला कि संवेदना हॉस्पिटल में यह मानव अंग काटने के बाद कूड़ेेदान में डाल दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी की तो पता चला एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बचाने के लिए उसके शरीर के कुछ अंग काटे गए थे। उन्हें वेस्ट न करते हुए अंगों को कूड़ेदान में डाल दिया गया है । डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है । माना जा रहा है हॉस्पिटल बिना लाइसेंस के ही चल रहा था। पुलिस के अधिकारियों ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है । उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब कोई तहरीर प्राप्त होगी उसके बाद ही पुलिस हॉस्पिटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाएगी । उधर स्थानीय लोगों का कहना था कि एक तो कोरोना काल चल रहा है उपर से उनकी कालोनी में मानव अंग काट कर फेंके जा रहे हैं । लोंगो ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial