
नई दिल्ली। सऊदी अरब स्थित एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक में 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। और एयरपोर्ट पर खड़ा एक पैसेंजर विमान क्षतिग्रस्त हो गया है सऊदी अरब की आधिकारिक मीडिया के मुताबिक यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जारी जंग के दौरान अब सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है. यमन में हूती विद्रोही और सऊदी अरब की सेना के बीच युद्ध चल रहा है. यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जारी जंग के बीच सऊदी अरब पर हुए ये सबसे ताजा हमला है. हालांकि, अभी तक इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.