दीपा को कुदरत से काफी प्यार था।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां कुछ सुनहरे पल बिताने के लिए पहुंचे लोगों के सिर पर मौत बरसी। जब भूस्खलन हुआ तो काफी कुछ बह गया। किन्नौर के इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक आयुर्वेद की डॉक्टर दीपा शर्मा भी थीं । सोशल मीडिया पर काफी फेमस दीपा को कुदरत से काफी प्यार था। वह पहली बार ऐसे ही सफर पर निकली थी लेकिन शायद उसे मालूम नहीं था कि मैं उसका यह पहला सफर आखरी होगा।
भूस्खलन आने से कुछ समय पहले दीपा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा “भारत के उस अंतिम छोर पर खड़ी हूं जहां तक आम नागरिक को जाने की अनुमति है”।इसमें 80 किलोमीटर आगे तिब्बत है जिस पर चीन ने अवैध कब्जा किया हुआ है दीपा अकसर कहा करती थी कि प्रकृति के बगैर जीवन कुछ नहीं है और शायद नियति को भी यही मंजूर था तभी उन्होंने प्रकृति की गोद में अंतिम सांस ली। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपा केबीसी में भी नजर आ चुकी है। दीपा का 34 साल की उम्र में अचानक चले जाना सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के लिए काफी दर्दनाक रहा।