Sunday, June 4News

रात से हो रही बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर पानी में डूबी नजर आई फ्लाइट

नई दिल्ली। दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भरने  लगा है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।  बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव  हुआ और इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भी भर गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर फ्लाइट पानी में डूबी नजर आई. एयरपोर्ट प्रशासन ने भारी बारिश से हुए जलभराव पर कहा कि, लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आयी हैं। नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial