
एटा। गांव फफोतू में आंधी का झोंका आने से नीम का पेड़ पोल पर जा गिरा जिससे पोल कई जगहों से टूट गया गांव के मैन रास्ते पर पेड़ गिर जाने से आबागमन भी बाधित रहा और बिजली की आपूर्ति बाधित रही वैसे भी इस भीषण गर्मी में बिजली का बार बार जाना लोगों को परेशानी हैं शहर क्या गांव के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती हैं घरों में छोटे छोटे बच्चे भी इस गर्मी से परेशान रहते हैं आंधी ज्यादा तेज न थी फिर भी झोंका इतनी तेज आया कि अचानक नीम का हरा पेड़ रास्ते मे गिर गया पेड़ के अचानक गिरने से पास में बनी दुकान पर बैठे व्यक्ति रामप्रकाश जिनको थोड़ी चोट आई हालांकि बड़ा हादसा न हुआ पेड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों ने रास्ते से पेड़ हटाना शुरू कर दिया हैं
