
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद से ही लगातार प्लेइंग XI को लेकर चर्चा हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर काफी बहस हुई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया और इस दौरान दोनों पारियों में गिल सस्ते में आउट हो गए। क्या रोहित के साथ शुभमन से पारी का आगाज कराना सही था, इसको लेकर भी क्रिकेट पंडितों की राय अलग-अलग है। भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना है और इससे पहले क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी समय बिता रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुभमन से पारी का आगाज कराने का फैसला सही था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर शुभमन नहीं पारी का आगाज करते तो ऐसे में ऑप्शन केएल राहुल नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल को होना चाहिए था।
आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर एक फैन ने पूछा था कि क्या शुभमन की जगह केएल राहुल को उतारना सही फैसला होता? इस पर उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल को खेलना ही चाहिए था। मुझे लगता है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट में भी प्लेइंग XI में शामिल किया ही जाना चाहिए। मुझे लगता है कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा एकदम सही कॉम्बिनेशन हैं।’ आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यह भारत के लिए काम नहीं किया, लेकिन जब भी पीछे मुड़कर आप देखते हैं, तो चीजें अलग दिखती हैं, लेकिन अब समय आगे देखने का है।’
उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल और रोहित शर्मा एकदम सही कॉम्बिनेशन थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित और शुभमन ही सही कॉम्बिनेशन होंगे। टीम ने जो किया मैं उनके साथ हूं इस मामले में।’ आकाश ने साथ ही कहा कि अगर शुभमन नहीं खेलते हैं, तो ऐसे में मयंक अग्रवाल ऑप्शन होंगे, केएल राहुल नहीं।