शादी का झांसा देकर आरोपी ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक 20 साल की इंजीनियरिंग की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने आरोपी का नाम भी बताया है। छात्रा ने न सिर्फ आरोपी का नाम लिखा है बल्कि उसके परिजनों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पहले युवक ने उसे अपनी बातों में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो भी शूट कर लिया। वीडियो लीक को लेकर वह धमकी भी देता था।
पुलिस कर रही सुसाइड नोट की जांच
छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जिस पर उसे बहुत भरोसा था उसी ने धोखा दिया। इस बीच पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करवा रही है। साथ ही परिजनों से पूछताछ हो रही है। सुसाइड नोट में छात्रा ने ब्लैकमेल करने और आरोपी के पूरे परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकी मिली छात्रा
जिस समय उसने यह कदम उठाया घर पर कोई नहीं था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह यह कदम उठाएगी। रात को जब उसकी सहेली आई थी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके साथ ही उसने फोन पर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसके पिता को फोन किया गया। दोनों ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्रा फंदे से लटकी मिली।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में पुलिस युवती के दोस्तों से भी बात कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है। इस बीच परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि सुसाइड नोट भी मिल चुका है। अधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है।