
इस साल टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन इंग्लैंड की जो टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली है उसमें स्पिन स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में केवल आदिल रशीद ही हैं। हालांकि इंग्लैंड की टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में मोइन अली भी शामिल किए गए है, जो आदिल रशीद के साथ अहम भूमिका निभा सकते है।
इंग्लैंड की 15 सदस्य टीम में टीम के बेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोकस को शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारण क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही इंग्लैंड टीम को जोफ्रा आर्चर के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आर्चर भी चोट के कारण एक साल के लिए टीम से बाहर हैं। बहरहाल इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स शामिल किए गए हैं, जो कि टीम को स्थिरता देने में अहम भूमिका निभाएंगे। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी शामिल किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली टीम में टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को जगह नहीं मिली है। बता दें कि जो रूट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टी20 वर्ल्ड खेलने की इच्छा जताई थी।
इंग्लैंड टी20 टीम स्वॉर्ड
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ीः टॉम करन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस