
NCB ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। इसके बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है। दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इसमें आर्यन खान का नाम नहीं है। आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने को लेकर एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है। दरअसल, समीर वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे।
बता दें 2 अक्टूबर 2021 में क्रूज पर एनसीबी ने रेड की थी, जिसमें आर्यन खान को मिलाकर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मौके पर 6 लोग गिरफ्तार हुए थे, इसके बाद समय-समय पर बाकी के पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को ड्रग्स केस के चलते करीब तीन हफ्तों तक जेल में रहना पड़ा था। अब खबर है कि आर्यन खान को एनसीबी ने इस केस में क्लीनचिट दे दी है। उनका और बाकी के पांच लोगों का नाम चार्टशीट में एनसीबी ने दाखिल नहीं किया है। किसी के भी नाम सबूत हासिल नहीं हो पाया है। ऐसे में आर्यन खान समेत बाकी के पांच आरोपियों को क्लीनचिट मिल चुकी है।