Wednesday, May 31News

एटा: आतिशबाजी की दुकान में हुआ जोरदार विस्फोट

  • एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल
  • घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

एटा. 20.05.2021 को प्रातः समय करीब 10:30 बजे थाना अलीगंज क्षेत्र के अलीगंज-मैनपुरी रोड़ पर डेरा बंजारे के सामने खाली पड़ी जमीन पर बनी एक आतिशबाजी की दुकान में विस्फोट होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी अलीगंज तथा एसडीएम अलीगंज द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घटना में घायल युवक वसीम पुत्र शफीक अंसारी निवासी मोहल्ला रामप्रसाद गौड़, थाना अलीगंज एटा उम्र करीब 32 वर्ष (मुस्लिम समुदाय) को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है, तथा राजबहादुर पुत्र स्व0 लालता प्रसाद निवासी नगला सावा थाना अलीगंज एटा उम्र करीब 45 वर्ष (अनुसूचित जाति) की मौके पर ही मृत्यु हो जाने पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

घटना में घायल वसीम का पिता सफीक अंसारी पुत्र रशीद उक्त पटाखा दुकान का लाइसेंस होल्डर है। लाइसेंस की समयावधि की जांच एसडीएम अलीगंज द्वारा की जा रही है। साथ ही फायर ब्रिगेड से घटनास्थल पर पानी डलवा कर आग एवं अन्य पटाखा/बारुद को निष्क्रिय करा दिया गया है। प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में मौके पर स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial