
बागवाला कोविड अस्पताल से एक बुजुर्ग संक्रमित घर चला आया आठवें दिन संक्रमित की घर पर मौत हो गई वही संक्रमित बुजुर्ग ने अस्पताल में भर पेट भोजन न मिलने की बात अपने बेटे को बताई सदर तहसील क्षेत्र के गांव भगीपुर निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग 11 मई को कोरोना पॉजिटिव आया उसे बागवाला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ 16 मई को बुजुर्ग अपने घर भगीपुर जा पहुँचा उसके घर पहुँचने से परिवारीजन चौक गए।
संक्रमित बुजुर्ग ने भरपेट भोजन न मिलने का आरोप लगाया
बेटे योगेश ने पिता से घर आने का कारण पूछा तो बुजुर्ग ने बताया कि अस्पताल ने उनकी छुट्टी कर दी हैं योगेश ने बताया कि पिताजी का कहना हैं कि उन्हें भरपेट खाना नही मिलता खाने में मात्र 4 रोटी छोटी छोटी मिलती हैं जिससे उनका पेट नहीं भरता योगेश ने बताया कि पिताजी का पूर्ण इलाज नही हो पाया इस कारण उनकी मृत्यु हो गई।