
क्षेत्र में अपना रसूख और दबंगई को जिंदा रखने के लिए, प्रधान प्रत्याशी अर्जुन सिंह डांस के दौरान तमंचा लहराते हुए कर रहा है तमंचे से फायरिंग,
एटा के नगला सत्यराम लोया बादशाहपुर में युवक का तमंचे पर डिस्को, खुले आम तमंचे से फायर करते और तमंचा लहराते हुए का वीडियो हुआ वायरल,
ये वायरल वीडियो 2 दिन पूर्व 22 मई का डालचंद लोधी की बेटी की शादी का नगला सत्यराम थाना बागवाला,ग्राम पंचायत लोया बादशाहपुर बलवंतसिंह का बताया जा रहा है,
एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के नगला सत्यराम,ग्राम पंचायत लोयाबादशाहपुर बलवंतसिंह का मामला।