कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाया गया संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग अभियान
बिना मार्क्स लगाए लोगो के किये गये चालान,
एक बाइक पर सवार तीन लोगो के भी काटे गए चालान,
चेकिंग अभियान शहर के अलीगंज चौराहें, गोदाम चौकी, माया पैलेस एवं कई अन्य जगह चलाया गया
संदिग्ध चार पहिया वाहनों की भी ली गई तलाशी,
चेकिंग के दौरान कई को हिदायत देकर इंस्पेक्टर क्राइम राम अवतार सिंह ने छोड़ा,
चेकिंग दौरान कोतवाली नगर इंस्पेक्टर क्राइम राम अवतार सिंह, गोदाम चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर, मंडी चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रहा मौजूद,