
एटा. सूबे की संत सरकार अधिकारियों के सीयूजी नम्बरों को लेकर भले कितने आदेश निर्देश दिये हो।
मगर सरकार के आदेशों निर्देशों के बाबजूद भी अफसरों के नम्बर या तो लगते ही नहीं या लगेंगे तो फिर उठते नहीं जिसके कारण लोगों का कहना हैं कि उनकी समस्या का समाधान होता ही नहीं हैं।
किसी भी आपातकाल स्थिति में सरकारी नम्बरों को मिलाया जाता हैं। लेकिन उनके नम्बर य तो मिलते नही य उठते नहीं।