
- प्रधान पद प्रत्याशी ने रीकाउंटिंग की की है मांग
एटा। शीतलपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनावली के प्रधान पद प्रत्याशियों में रिकाउंटिंग की बहस छिड़ी हुई है।
सूत्रों की माने मीडिया को अवगत कराया गया है। कि कुछ प्रत्याशियों के वोट कैंसिल अधिक बताए जा रहे हैं। और दूसरे पक्ष के वोट कम कैंसिल कराए जाने का आरोप लगाया गया है।
एक दूसरे में एक वोट को लेकर काफी घमासान बना हुआ है। सूत्रों की माने मामला एसडीएम तक पहुंच चुका है एसडीएम साहब द्वारा उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है।
अब देखना यह बाकी है कि उक्त प्रकरण पर क्या संज्ञान लिया जाता है। सूचना मुताबिक मामला राजनीतिक गतिविधियों के चक्कर में अधर में अटक चुका है।