
मिरहची थानाक्षेत्र के गांव धिरामई में अवैध रूप से बन रही थी शराब
सीओ सदर इरफान नासिर खान के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में मारा छापा
इंस्पेक्टर सीताराम सरोज, एसआई मदन मुरारी द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ मारा छापा
शराब बनाता एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने मौके से 50 लीटर कच्ची शराब सहित 250 लीटर लहन किया बरामद
शराब बनाने के अन्य उपकरण भी किए बरामद
पुलिस ने मुकदमा लिख आरोपी को भेजा जेल