
एटा- थाना रिजोर पुलिस को मिली सफलता, रिजोर पुलिस द्वारा होटलों तथा ढाबों पर छापेमारी कर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई शराब बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रिजोर पुलिस द्वारा होटल तथा ढाबों पर छापेमारी कर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई शराब को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

30.05.2021 को समय करीब 21:30 बजे अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रिजोर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो ढाबों/होटलो पर दबिश दी गई। जहां श्याम ढाबा के पास कोठरी से 57 कैन किंगफिशर बियर, 33 क्वार्टर व्हिस्की, 45 क्वार्टर देशी शराब के बरामद कर अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम गुमानपुरा थाना रिजोर एटा को गिरफ्तार किया गया है।
तथा प्रधान होटल से 48 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त किशोरी पुत्र जोधसिंह निवासी गुमानपुरा थाना रिजोर एटा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रिजोर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. बृजेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम गुमानपुरा थाना रिजोर एटा।
2. किशोरी पुत्र जोधसिंह निवासी गुमानपुरा थाना रिजोर एटा।
बरामदगी-
1. 57 कैन किंगफिशर बियर, 33 क्वार्टर व्हिस्की, 45 क्वार्टर देशी शराब, 48 क्वार्टर अंग्रेजी शराब।