Sunday, May 28News

एटा: जमीन के लालच में सगे भाई को उतारा मौत के घाट

2 दिन पहले हत्या करके शव नदी किनारे फेंका

थाना‌ मलावन पुलिस को मिली सफलता, दो दिन पूर्व थाना मलावन क्षेत्र में हत्या कर युवक का शव फैंके जाने की घटना का सफल अनावरण, सगे भाई ने प्रापर्टी की खातिर सहयोगियों संग दिया था घटना को अंजाम, हत्यारोपी भाई घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

24.05.2021 को वादी श्री ज्वाला प्रसाद सिंह पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह निवासी ग्राम फरेंदा थाना एका फिरोजाबाद द्वारा थाना मलावन पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 24.05.2021 को वादी के बड़े पुत्र रामौतार उर्फ सुनील ने प्रापर्टी हड़पने को लेकर गांव के ही उदयवीर राघवेंद्र तथा जगतवीर तथा अपने साले रतन निवासी ग्राम गनेशपुरा थाना कुरावली मैनपुरी के साथ मिलकर वादी के छोटे बेटे जितिन कुमार की गोली मारकर हत्या कर शव फैंक दिया है। इस सूचना पर थाना मलावन पर मु0अ0सं0 90/21- धारा 302, 201, 506 भादवि पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना में नामजद चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन को निर्देशित किया गया। दिनांक 25.05.2021 को मुकद्दमा उपरोक्त में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी रामौतार उर्फ सुनील पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी ग्राम फरेंदा थाना एका जनपद फिरोजाबाद को हत्या में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 4 कारतूस 315 बोर सहित जीटी रोड आसपुर चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे से समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया है। बरामद तमंचा के संबंध में थाना मलावन पर मुअसं- 91/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता

  1. रामौतार उर्फ सुनील पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी ग्राम फरेंदा थाना एका जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी
1- एक अवैध तमंचा व 4 जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. SHO श्री पंकज कुमार मिश्रा
  2. SI श्री सुरजीत सिंह
  3. SI श्री राहुल बालियान
  4. HC 488 सुशील कुमार
  5. C12 विक्की कुमार
  6. C1329 रामू यादव
  7. HC 424 नूरुद्दीन
  8. C 934कृष्ण मुरारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial