
एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देशों के बाद जैथरा पुलिस ने निस्तारित की विवेचनाएं।
सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने करीब एक दर्जन मामले निपटाए।
थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के समय जैथरा थाने में लंबित थे 10 मामले।
किसी मुकदमे में किशोरी की बरामदगी, तो किसी में आरोपियों की होनी थी गिरफ्तारी।
थानाध्यक्ष ने अपहृत लड़कियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को बनाईं थी विशेष टीमें।
एसओ अपहृत किशोरियों की बरामदगी के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज चुके हैं जेल।
थानाध्यक्ष डा. सिंह ने 20 दिन में महिला सम्बन्धित सभी लंबित मामलों का किया निस्तारण।
रिपोर्ट- अंशुल कुमार