
जनपद एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में थाना सकरौली जनपद एटा पुलिस द्वारा अभियुक्त विकास पुत्र नाहरसिंह निवासी जरानी कला थानासकरौली जिला एटा को चोरी की मोटर साइकिल कूटरचित नंबर प्लेट बदलकर चलाने के अपराध में मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 29.07.2021 को समय करीब 04:30 बजे सुबह एसओ श्री सत्यबीर सिंह द्वारा मय SI रामवीर शर्मा व हमराहियान के जलेसर फिरोजाबाद रोड पर संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त विकास पुत्र नाहर सिंह निवासी जरानी कला थाना सकरौली जिला एटा को चोरी की मोटर साइकिल कूटरचित नंबर प्लेट बदलकर चलाते हुए गिरफ्तार कर ,मोटर साईकिल बरामद कर मु0अ0सं0 93/2021 धारा 414/420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता
1- अभियुक्त विकास पुत्र नाहरसिंह निवासी जरानी कला थाना सकरौली जिला एटा उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- एस ओ श्री सत्यवीर सिंह
2- SI रामवीर शर्मा
3-का0 1424 प्रवेंद्र कुमार।
4- होम गार्ड 481 प्रकाश चंद