
अवैध खनन कर मिट्टी लेकर जा रहे थे चालक
जेसीबी से खनन कराकर ढोई जा रही थी मिट्टी
मिट्टी लेकर दौड़ रहे थे आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर
जैथरा – अलीगंज मार्ग के किनारे एक खेत से हो रहा था मिट्टी का खनन
एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा को देख चालकों ने दौड़ाए ट्रेक्टर
एसडीएम के इशारा देने के बाद भी चालकों ने नहीं रोके ट्रेक्टर
अधीनस्थों ने दौड़कर पकड़ा एक ट्रैक्टर
एसडीएम ने मिट्टी भरी ट्राली सहित ट्रेक्टर को जैथरा पुलिस के किया सुपुर्द
एसडीएम एसपी वर्मा ने बताया, अवैध खनन को लेकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही रिपोर्ट