
मिट्टी खनन के नाम पर खनन विभाग किसानों से कर रहा है अवैध वसूली,
किसानों ने लगाया खनन अधिकारी और खनन विभाग के कर्मचारियों पर 25 हजार का जुर्माना करने का आरोप,
किसान अपने ट्रेक्टर से मिट्टी खोदकर अपने निजी कार्य के लिए लेकर जा रहे थे , तभी खनन अधिकारी ने 2 ट्रेक्टरों को पकड़ा,
पीड़ित किसान पहुँचे सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड के पास,
सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने कलेक्ट्रेट पर स्थित खनन कार्यालय पहुचकर खनन बिभाग के अधिकारी और वसूली करने वाले कर्मचारियों को हड़काया,
कहा किसानों को परेशान करोगे तो अंजाम अच्छा नही होगा।
उसके बाद सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने एटा डीएम बिभा चहल से की खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत,
पीड़ित मुकेश कुमार ने खनन अधिकारी और उनके दलाल राहुल यादव पर लगाया 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप,
लापरवाह भ्रष्ट खनन अधिकारी और कर्मचारियों पर कब तक होगी कार्यवाही,
एटा कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला।