
फर्जी शख्स ने मुख्यमंत्री जी कार्यालय का OSD बताकर एटा जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया से मोटी रकम की मांग
एटा. जिले के जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया को धमकी देकर मोटी रकम की मांग धमकी देने वाला व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय का OSD बताया जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया 17 मई को शाम के समय एक कॉल आया जिसमें कॉलर ने अपने आप को मुख्यमंत्री जी का अधिकारी बातया कॉलर ने कहा कि तुम्हारे लिए एक बड़ी जांच आई हैं अगर उसे निपटाना चाहते हो तो रकम का इंतजाम कर पहुँचा दो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नही होगा।
इस घटना को लेकर जेलर ने सभी उच्चाधिकारियों को बताया और मुख्यमंत्री कार्यालय भी संपर्क किया गया लेकिन कार्यालय में कोई व्यक्ति नहीं था।
जेलर का कहना हैं कि उच्चाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं जिस पर कोतवाली नगर में तहरीर देकर मोबाइल नंबर सहित ट्रू कॉलर पर आने वाले नाम दयाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।
जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन पता की जा रही हैं उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।