नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने असम में निजी वाहन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम ले जाये जाने से जुड़े कथित वीडियो को लेकर शुक्रवार को कहा कि इस पर निर्वाचन आयोग को निर्णायक कदम उठाने चाहिए तथा सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के उपयोग का ‘गंभीर पुनर्मूल्यांकन’ करने की जरूत है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक निजी वाहन में ईवीएम रखे होने और यह वाहन बीजेपी के एक नेता का होने का दावा किया गया है।
दरअसल असम के करीमगंज जिले में एक प्राइवेट कार में ईवीएम मिलने के बाद बवाल मच गया है। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।
प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को प्राइवेट गाड़ियों में ले जाते हुए पकड़े जाने पर कई चीजें एक होती हैं। ये गाड़ियां आमतौर पर बीजेपी उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों की होती हैं। इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और बाद खारिज कर दिया जाता है। साथ ही बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है जिन्होंने ईवीएम को प्राइवेट कार में ले जाने का वीडियो उजागर किया।’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘सच यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर पुनर्मूल्यांकन शुरू करने की आवश्यकता है।’
कार में ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद पथरकंडी में लोग जमा हो गए। इलाके में तनाव पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इलेक्शन कमीशन के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईवीएम मिलने की घटना पर चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।