
नई दिल्ली। फेसबुक की पॉलिसी और विकास की जिम्मेदारी अब पूर्व आईएएस ऑफिसर राजीव अग्रवाल की होगी। फेसबुक इंडिया ने राजीव अग्रवाल को सोमवार को पब्लिक पॉलिसी का डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। राजीव अग्रवाल की भारत में सबसे बड़ी जिम्मेदारी यूजर सेफ्टी, डाटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी को लेकर होगी। अग्रवाल भारत में फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि इससे पहले अंखी दास पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर थी। जिन्होंने विवाद के बाद पिछले साल अक्टूबर में पद से इस्तीफा दे दिया था। अब राजीव अग्रवाल ने अंखी दास की जगह ले ली है। उनके कार्य की जिम्मेदारी राजीव अग्रवाल की होगी। इससे पहले राजीव अग्रवाल उबर और साउथ एशिया के पब्लिक हेड थे। राजीव अग्रवाल 26 साल आईएए के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं।
जानकारी के मुतबित अंखी दास पर भाजपा के प्रति पक्षपात का आरोप लगा था। उनके कार्यकाल में देश में नफरत भरे भाषणों के फेसबुक पर प्रसारण को लेकर विवाद उठा था। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने आरोप लगाया था कि फेसबुक ने मुस्लिम विरोधी पोस्ट की छूट दे दी थी। हालांकि फेसबुक ने आरोप से इनकार किया था और कहा था कि वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं करती। अंखी दास भारत में फेसबुक की पहली अधिकारी थी।