
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपनी लेटेस्ट फिटनेस की परफेक्ट पिक्चर से सभी को चौंका दिया हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी यूजर्स हैरान रह गए। अरशद वारसी अपने बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर साझा करी और कॉम्प्लीमेंट्स की लाइन लग गई। अरशद ने अपने दो लुक्स का कोलाज तस्वीर मे साझा किया है। एक तस्वीर में उन्होनें पिंक टी-शर्ट पहने साइड पोज दिया हैं। तो वहीं दूसरे में अपनी टोन्ड बाइसेप्स दिखा रहे हैं। साथ मे उन्होंने लिखा की- ‘अभी और भी आगे जाना है पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए मे शेप में आ रहा हूं…’ अरशद का यह बदला हुआ लुक देखकर आशीष चौधरी और रणवीर सिंह ने उनकी तारीफ भी करी है। दोनों एक्टर्स ने उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित भी करा है।
फैंस ने लुक देख किए कमेंट
सारे यूजर्स ने शानदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा- ‘ऐसी बॉडी तो जोन सिना की भी नहीं है सर जी.’ दूसरे ने लिखा- ‘लगता है सर इस बार असूर से डायरेक्टर हैंड टू हैंड कॉम्बैट करेंगे#Amazing.’ एक यूजर ने असूर शो में दिखी अरशद की पर्सनालिटी पर लिखा- ‘उनकी पर्सनालिटी बहुत हैरान करने वाली है। असुर में वो कैरेक्टर उन पर सूट कर रहा था।धमाल में फनी वाले किरदार में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया था।’ दूसरे यूजर्स ने अरशद के सर्किट कैरेक्टर को लेकर उनकी काफी तारीफ करी। एक यूजर ने लिखा ‘ये सर्किट तो बहुत चेंज हो गया है।’ वैसे अभी तक अरशद ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है। अरशद के दूसरे प्रोजेक्ट्स में फिल्म बच्चन पांडे है। कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म करी है।