
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं से शुरू हुआ किसान संगठनों का विरोध अब अलग-अलग शहरों में हो रही महापंचायत तक पहुंच गया है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई विशाल महापंचायत के बाद अब हरियाणा के करनाल में आज किसान महापंचायत करने जा रहें है। यही नही करनाल कि नई अनाजमंडी में महापंचायत के बाद ये सभी किसान जिला सचिवालय तक मार्च भी निकालेंगें। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अधिक से अधिक किसानों के यहां इकट्ठे होने का आह्वान किया है। इसके चलते करनाल और आस-पास जिलों में मंगलवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बड़े नेता इस महापंचायत को संबोधित करेंगे. राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे. महापंचायत के चलते प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है, सभी प्रदर्शनकारियों से शांति बरतने को कहा गया है. साथ ही डीएम ने चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर हाइवे जाम नहीं होने देगें। हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अगर प्रशासन हमें रोकता है, तो हम बैरिकेड तोड़ देंगे. चढूनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने की किसानों की कोई योजना नहीं है.