रिपोर्ट/अंशुल कुमार

भीम आर्मी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया
आज दिनांक 05.10.2021 को छब्बीसवें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर धनगर समाज ने धरना प्रदर्शन किया जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम संगठन की तरफ से इस लड़ाई का समर्थन करते हैं साथ ही में आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि हमारा स्वास्थ्य खराब होने के बाबजूद भी अपने साथियों के साथ समस्याओं के धरातल पर समाधान न होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा साथ ही भीम आर्मी एटा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम साथियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, संरक्षक बाबूराम वर्मा, जिलाध्यक्ष बबलू नागर, जिलाप्रवक्ता आशुतोष कुमार, प्रदीप यादव, रामनिवास वर्मा, राकेश कुमार, नरेश वर्मा हलबाई सहित आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट/अंशुल कुमार