
मुंबई: मुंबई में एक ऐसी घटना सामने आई है जिनसे रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई. जहां पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस मामलों में लड़की नाबालिग बताई जा रही है.
मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामले मुंबई के अंधेरी इलाके का है.
अंधेरी पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि 23 मई को उन्हें एक शिकायत मिली कि 11 साल की लड़की के साथ उसके पिता ही दुष्कर्म कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही मामला दर्ज कर दुष्कर्म करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता जनवरी महीने से ही उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है. लड़की अपनी 9 साल की बहन के साथ अपने पिता के पास रहती थी.
पिता के इस कुकर्मों से घबराकर उसने इस बात की जानकारी अपने पड़ोसी को बताई जिसके बाद पड़ोसी की मदद से लड़की ने सारी बात पुलिस तक पहुचाई.
इस मामले में पुलिस ने पापी पिता के खिलाफ संबंधित आईपीसी और पोक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.