कोलोराडो के सुपर मार्केट में बंदूकधारी ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां
एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत, संदिग्ध आरोपी हिरासत में
वॉशिंगटन। अमेरिका में बाउल्डर प्रांत के कोलोराडो के सुपर मार्केट में सोमवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। सुपर मार्केट के टूटे हुए कांच घटना की गंभीरता बयां कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कोलोराडो के किंग सुपर मार्केट में हुई घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एक संदिग्ध आरोपी हिरासत में
बाउल्डर पुलिस कमांडर कैरी यमागुची ने बताया कि एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। शूटिंग में कितने लोगों की जान गई है, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है। ऑफिसर्स एक शर्टलेस घायल व्यक्ति को हथकड़ी पहनाकर स्टोर से बाहर लेकर आए हैं। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि उसी ने गोलीबारी की। फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।
फायरिंग के पीछे मकसद का पता नहीं
बाउल्डर के अटॉर्नी जनरल माइकल डॉगर्टी ने बताया कि प्रशासन को मरने वालों के आंकड़ों का अंदाजा है। हम संख्या का इसलिए खुलासा नहीं कर रहे, क्योंकि हम पहले उनके परिवार का पता लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं लग सका है।
चश्मदीद ने बताई आपबीती
घटना के दौरान स्टोर से बाहर एक व्यक्ति डीन शिलर ने बताया कि बाहर आते वक्त मैंने गोलियों की आवाज सुनी और देखा कि कुछ लोग जमीन पर पड़े हुए हैं। उनमें से दो पार्किंग लॉट में और एक डोरवे के पास था। मैं कह नहीं सकता कि उनकी सांसें चल रहीं थीं या नहीं। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जांच एजेंसियों ने संभाला मोर्चा
स्वात टीम समेत लॉ इंफोर्समेंट व्हीकल और ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान 3 हेलिकॉटर्स से इलाके की निगरानी की जा रही है। जांच के बाद पूरी जानकारी मिलने के बात कही जा रही है।
पहले भी वॉलमार्ट स्टोर में हुई थी फायरिंग
करीब 3 साल पहले कोलोराडो में ही हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला जख्मी हुई थी। घटना थॉर्नटन स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर के पास हुई। पुलिस ने बताया था कि हमलावर कोई प्रोफेशनल शूटर नहीं था।