Wednesday, May 31News

‘शर्मा जी नमकीन’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, परेश रावल नजर आएंगे ऋषि कपूर की जगह


ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ पर काफी चर्चा हुए कि आखिर इसका क्या होगा। हालांकि बाद में एक्टर परेश रावल ने फिल्म को करने का फैसला किया। अब इस फिल्म का पहला लुक आ गया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस एक्टर्स में से थे, ऋषि कपूर और उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पोस्टर रिलीज किया।


सामने आया फिल्म का पोस्टर
फिल्म में इस किरदार को परेश रावल निभाते नजर आएंगे। पहले लुक में दोनों दिख रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिल्म के दो पोस्टर सामने आए हैं। पहले में शर्मा जी के किरदार में एक्टर ऋषि कपूर को देखा गया जो की बेहद खुश और चुलबुले नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे में परेश रावल ने अपना अंदाज दिखाया। वे बडे शांत और खुश दिख रहे हैं। वैसे फिल्म शर्माजी नमकीन एक प्यारे 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी है।


रिद्धिमा ने परेश को कहा शुक्रिया
फिल्म शर्माजी नमकीन का निर्देशन नवोदित हितेश भाटिया कर रहे हैं। यह बतौर डायरेक्टर उनका डेब्यू होगा। फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया के साथ सह-निर्मित है। ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पोस्टर्स को शेयर करते हुए कहा की शर्माजी नमकीन, ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी। पोस्टर्स के साथ एक स्पेशल मैसेज लिखा है। इसके साथ परेश रावल को शुक्रिया कहा है।

रिद्धिमा ने लिखा, ‘मिस्टर परेश रावल को बहुत बड़ा धन्यवाद कि उन्होंने ऋषि जी की जगह ली और इस फिल्म को पूरा किया। उनके किरदार को निभाने का ये भावुक कदम को उठाया’। ऋषि कपूर का देहांत 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। फिल्म शर्माजी नमकीन की बात करें तो इसकी रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial