Saturday, May 27News

नहीं रहे दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर युद्धवीर सिंह डडवाल

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर युद्धवीर सिंह डडवाल का बुधवार को देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे वर्ष 2007 से लेकर 2010 तक वह दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहे थे। इसके बाद वह एसएसबी के डीजी बनकर गए और वहां से सेवानिवृत्त हुए थे। दिल्ली में उनके ही कार्यकाल में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे। जानकारी के अनुसार युद्धवीर सिंह डडवाल दिल्ली पुलिस के 16वें कमिश्नर थे। 1974 बैच के आईपीएस डडवाल इतिहास में स्नातकोत्तर थे। वह 1978 के बाद से 16वें पुलिस आयुक्त बने थे जब दिल्ली पुलिस ने एक नई रैंकिंग प्रणाली शुरू की थी। 14 अक्टूबर 1951 को जन्मे वाई एस डडवाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पुलिस अधीक्षक रहे। इसके बाद 1980 में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला बड़ा काम मिला। जब उन्हें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया.रहे थे।

खबरों के मुताबिक, वाईएस डडवाल के दिल्ली पुलिस कमिश्वर बनाए जाने से नाराज होकर ही किरण बेदी ने वीआरएस ले ली थी। इसके अलावा उन्‍होंने इशारों-इशारों में तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। वहीं, डडवाल ही दिल्ली में साल 2008 के सीरियल ब्लास्ट के दौरान कमिश्नर थे. जबकि उनके कार्यकाल में 2010 में जामा मस्जिद के पास हमला हुआ था, तो उनके कार्यकाल में ही बाटला हाउस मुठभेड़ भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial