
मार्शल आर्ट आत्म रक्षा के लिए बहुत उपयोगी और सबसे अच्छी कला है। इस कला बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाना है यह कहना है एटा के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गाँधी जी का। वह रविवार को स्थानीय विनीता रेस्टोरेंट में आयोजित तमो मार्शल आर्ट के सेमिनार मे उपस्थित लोगों और तमो मास्टर्स को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की इससे युवाओं को शारीरिक एवं सुरक्षात्मक फायदे होगें। पालिकाध्यक्ष मीरा गांधी एवं उनके पति राकेश गाँधी इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अथिति उपस्थित हुये थे।

सेमिनार का आयोजन कराने वाली संस्था तमो मार्शल आर्ट के फाउंडर एवं अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों को तमो के बारे मे बताते हुये बताया कि यह एक भारतीय मार्शल आर्ट है जो की भारतीय मास्टर्स के द्वारा बनाई जा रही है और कुछ समय में हम लोग विदेशो तक पहुंचने का प्लान है। तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन की तरफ से आये हुये मास्टर्स श्याम बाबू सैनी, हिमांशु सक्सेना, समीर शर्मा, राजीव, और ब्रजेश कुमार उपस्थित हुये यह जानकारी एटा जिला के अध्यक्ष मनोज राठौर ने सभी लोगों को बताते हुये बताया कि एटा जिले मे हमारी तमो मार्शल आर्ट कि कक्षाएं शुरू हो चुकी है जो कि उपाध्यक्ष विवेक शर्मा और सचिन वशिष्ठ के सहयोग से चल रही है। मनोज राठौर ने सभी जिलों से आये हुए तमो फाउंडर/अध्यक्ष, मास्टर्स और वहाँ आये हुये सभी अथितिगढ़ो का सर्टिफिकेट, मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राहुल राजपाल सिंह ने वहाँ आये हुए अतिथि और सभी लोग रविन्द सिंह (अध्यक्ष, एटा ड्रग एवं केमिकल एसोसिएशन ), वीरेंद्र वाष्णेय (मैनेजर, सरस्वती विद्या मंदिर ), स्वागत पचौरी (मैनेजर, डॉ लोकमंद दास स्कूल ), प्रतीक आमोरिया (CA), अस्वनी दीक्षित (समाज सेवी ), निखिल गुप्ता, लोकेन्द्र पाल, अमित मिश्रा, निकिल शुल्क, शिवांशु उपाद्याय (ozone) का एटा तमो के द्वारा आयोजित तमो कार्यक्रम मे पधारने के लिए तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।