
सोनभद्र। सोन की थाती व माटी-परिपाटी का सर्वथा अनुकरण करते भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके तथा भोजपुरी गीत गायन परम्परा लम्बे अर्से से आगे बढ़ाने वाले मनोज तिवारी ने सोमवार को सोनभद्र के शिवद्वार धाम में किया दर्शन-पूजन और गाये गीत भी।
विंध्यमण्डल में शैव साधना का प्रमुख केंद्र है शिवद्वार जहां पूरी टीम के साथ वाद्ययंत्रों पर सस्वर अनेक गीत, भजन व अपने फिल्मीगीत सुना कर किया मंत्रमुग्ध श्रोताओं को। घोरावल विधायक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा आयोजित सुगठित रहा मन्च और प्रशाल में मौजूद रहा जनसमुदाय बड़ी तादाद में।

दिल्ली से सांसद व भाजपा दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिवद्वार में पहली बार आने और इस मंदिर भवन आँगन की अप्रतिम आभा से स्वयं को अतिशय आह्लादित ,ऊर्जस्वित व पुलकित बताया तथा शिवद्वार महोत्सव मनाने के प्रस्ताव रखे। कहा कि यहाँ के सांसद पकौड़ी लाल कोल से भी इसकी परिचर्चा करेंगे और अपने बजट से घोरावल विधानसभा के विकास पर 25 लाख देंगे। विंध्याचल से बीस कोस दक्षिण शिवद्वार परिक्षेत्र जो गुप्काशी के दक्षिणकाशी सम्भाग के नाम से सुचर्चित है यहाँ से काशी को सम्बद्ध करते हुए बड़े ही करीने से चुनाव को भी जोड़ा और शिवद्वार धाम से अभ्यर्थना अभिव्यक्त की कि मोदी और योगी पर भी आशीर्वाद देते अभिषिक्त करते रहें तो आयोजक विधायक डॉ.अनिल कुमार मौर्य पर देवाधिदेव महादेव की सतत अनुकम्पा बने रहने की मनोकामना व्यक्त की अपने प्रस्फुटित कण्ठ से। विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस जबरदस्त कार्यक्रम को राजनीतिक लोग इससे जोड़ कर भी देख रहे हैं।
धन्यवाद प्रेषित किया डॉ.अनिल कुमार मौर्य ने तो आभार ज्ञापित किया भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने। मंचस्थ रहे भाजपा संगठन के आला पदाधिकारी, तीन ब्लॉकप्रमुख, चार मंडलाध्यक्ष तो चंहुओर जनसमुदाय के साथ भाजपा से सम्बद्ध कार्यकर्ता पदाधिकारी की उपस्थिति समापन तक बरकरार रही।