Tuesday, May 30News

भावी शिक्षक समाज को अपना श्रेष्ठ दें : प्रो.सिंह

टीएमयू में टीचर्स डे पर फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भावपूर्ण स्मरण

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भाव पूर्ण स्मरण किया गया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में कल्चर प्रोग्राम भी हुए। टीचर्स डे पर फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में गणेश स्तुति से प्रोग्राम का शंखनाद हुआ, जबकि डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में नाटक, कविता, नृत्य आदि के जरिए शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने कहा, भावी शिक्षक समाज को अपना श्रेष्ठ दें। डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की प्राचार्या डॉ. शिवानी एम. कौल ने गुरू और शिष्य की परम्पराओं पर प्रकाश डाला।

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र विश्वास सक्सेना, वैभव, जितेन्द्र, डेविड, दीपक, हर्षित आदि ने भाग लिया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीएड 2019-21 और 2020-22 के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा के अलावा मोहिता वर्मा नाहिद बी, डॉ. सुमित गंगवार, डॉ. सुशील कुमार, एआर दीपक मलिक आदि मौजूद रहें। डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के कल्चरल प्रोग्राम में आहना गुप्ता, ऋषि कुमार, दृष्टि, सिमरन, करिश्मा, फैज़ान, माज़, इशानी वर्मा, दिव्या, शुएब अख्तर, नीरज जैन आदि ने भाग लिया। टीचर्स डे पर डॉ.शीतल मल्हान, डॉ.फरहान खान, अस्मा आज़म, डॉ.कृति सचान, डॉ. गौरव दीक्षित, डॉ. अंकिता सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial