सुसाइड नोट लिखकर आरोपियों के नाम बताए, दो गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में किशोरी के साथ गांव के ही चार युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अपनी अस्मत गवांकर घर लौटी किशोरी ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गयी। पुलिस ने देर रात परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, मृतका के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे छात्रा ने गांव के रहने वाले लखन पर आरोप लगाया है।
घर से ट्यूशन के लिए निकली थी छात्रा
मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव की रहने वाली दसवीं की छात्रा गुरुवार को दोपहर घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। आरोप है कि, गांव के ही चार युवकों ने छात्रा को जबरन एक खाली पड़े मकान में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनो का आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। बदहवासी की हालत में छात्रा घर पहुंची। परिजनों को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने छात्रा को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने गांव के ही युवकों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।