कोरोना गाइड लाइन का खुले आम उड़ाया माखौल
पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश मे कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। सूबे के मुखिया आदित्यनाथ से लेकर उत्तर प्रदेश शासन तक के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। सरकार कि व्यवस्थाओ पर सवाल उठाने वाले विपछ के नेता भी कोरोना से संक्रमित होते जा रहे जिसमे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी है।
राजधानी मे रोजाना पांच हजार से ऊपर कोरोना संक्रमित निकल कर सामने आ रहे है। बुधवार को भी लखनऊ मे ये आंकड़ा पांच हज़ार चार सौ तैतीस रहा फिर भी फ़िल्मी सितारे राजधानी मे शूटिंग करने मे व्यस्त रहे और कोरोना गाइड लाइन का जम कर मखौल उड़ाया। क्या लखनऊ पुलिस करेगी कठोर कार्यवाही ?
राजधानी के हज़रत गंज थाना क्षेत्र के बेग़म हज़रत महल पार्क मे फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन फ़िल्म कि शूटिंग कर रहे थे और उनके साथ मे दर्ज़नो कलाकार सहित बड़ी संख्या मे क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे ।फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सामाजिक दूरी सहित कई कोरोना गाइड लाइन का मखौल उड़ाया गया।
शूटिंग की खबर मिलने के बाद अमर भारती के संवाददाता मौके पर खबर करने के लिए पहुचे और पुलिस को भी शूटिंग मे कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ने की सूचना दी जिसके बाद सम्बंधित केडी सिंह बाबू चौकी के प्रभारी अनीश सिंह और सिपाही प्रवीण कुमार पहुचे।
चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी इसके बाद थाना अध्यक्ष हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से शूटिंग रोकने के निर्देश सब इंस्पेक्टर अनीश सिंह को दिए जिसके बाद शूटिंग बंद कराई गयी। मामला सेलिब्रेटी से जुड़े होने के कारण काफी देर तक पुलिस क़े अलाधकरी माथा पच्ची भी करते रहे।
काफी देर दरोगा जी करते रहे माथापच्ची तब जाकर बंद हुयी शूटिंग।
सूचना पर पहुचे के डी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी प्रभारी अनीश सिंह काफी देर तक शूटिंग बंद करने का आग्रह करते रहे लेकिन फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन सहित क्रू मेंबर्स को कोई फर्क नहीं पडा। ऊपर से शूटिंग बंद कराने क़े आदेश मिलने के बाद जब सब इंस्पेक्टर अनीश सिंह सख्त हुए जिसके बाद शूटिंग बंद हो सकी।
बता दे की फ़िल्म की शूटिंग की इजाजत निर्देशकों ने पहले से ले रखी थी तब राजधानी मे हालात इतने बत्तर नहीं थे फिर भी जितने लोगो की इजाजत शूटिंग क़े लिए मिली थी मौके पर उससे कही ज्यादा लोग शूटिंग मे हिस्सा ले रहे थे।
बता बता दें कि राजधानी के पार्क इन दिनों सिर्फ सुबह और शाम के लिए खुलते हैं लेकिन फिल्मी सितारों के लिए इन नियमों को ताक पर रख दिया गया और दिनभर पार्क में शूटिंग होती रही।
एल डी ए क़े अधिकारियो ने भी नहीं दिया इस पर ध्यान।
बता दें कि लखनऊ के पार्कों में शूटिंग की इजाजत लखनऊ विकास प्राधिकरण देता है। अभिषेक बच्चन स्टार इस फ़िल्म की शूटिंग की इजाजत बेगम हजरत महल पार्क में करने क़े लिए एलडीए के उद्यान विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कई महीने पहले दी थी लेकिन तब महामारी की स्थिति इतनी बदतर नहीं थी।
लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों को फिल्म शूटिंग के लिए दी गई इस अनुमति को रद्द कर देना चाहिए था लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया।
प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही महामारी की इस भयावह स्थिति में कितनी घातक हो सकती है इस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
फिल्म की शूटिंग के लिए इजाजत कई दिनों पहले ली गई थी लेकिन तब हालात कुछ और थे और मौजूदा स्थिति में हालात खराब हो चुके हैं इसी को देखते हुए शूटिंग की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से शूटिंग को बंद कराया गया।
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी नियम सबके लिए एक है। महामारी के इस दौर में हम किसी तरीके का रिस्क नहीं उठा सकते हैं।
मामले की जांच की जा रही है। – आई पी एस सोमेन बर्मा (डीसीपी सेंट्रल लखनऊ)