
एसडीएम सदर और सीओ सिटी के साथ बड़ी संख्या में कोतवाली नगर के हिन्दू नगर में अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई!
अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त छापामार कार्रवाई में हिंदू नगर क्षेत्र के पड़ाव के जंगल क्षेत्र एवं हिंदू नगर के पीछे बनखंडी जंगल में छापेमारी के दौरान मौके से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 6 कुंटल लहन किया नस्ट!
पुलिस ने मौके से दो लोगो को भी किया गिरफ्तार,
एसडीएम सदर अबुल कलाम व सीओ सिटी राजकुमार सिंह,के इंस्पेक्टर कोतवाली देहात प्रवीण कुमार, व इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली नगर रामावतार सिंह,शहर के सभी चौकी प्रभारी के साथ की छापेमारी!