
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन जारी है। वनडे सीरीज जीतने वाली शिखर धवन की इस टीम ने T20 सीरीज का आगाज भी जीत से किया है। मैच की शुरुआत से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर थी। और दोनों देश के राष्ट्रगान गाए जा रहे थे, तो कैमरे की नजर हार्दिक पांड्या पर टिकी। ऐसा इस वजह से क्योंकि वह श्रीलंका का राष्ट्रगान गा रहे थे। हार्दिक पांड्या की इस बात को सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा मिली। दोनों देश के लोगों ने हार्दिक पांड्या के इस प्रयास की सराहना की है।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. सूर्यकुमार के अलावा कप्तान शिखर धवन ने भी 46 रनों की पारी खेली है।