
एटा .कोतवाली नगर के गांधी मार्केट स्थित एक क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई ।जिसमें क्लीनिक संचालक से क्लीनिक समन्धित दस्तावेज मागे गए तो दिखाने में असमर्थ रहे क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी एक्स पायर निकला ।

ए सी आम ओ अभिनव दुबे ने बताया कि आज से करीब 12 दिन पहले एक व्यक्ति अपने बच्चे की कान की समस्या को लेकर इस क्लीनिक पर आया था जिसका इन्होंने इलाज के दौरान उसके कान में सलाई डाल दी जिससे उसके कान का पर्दा फट गया और उसी ने इस क्लीनिक के खिलाफ शिकायत की जिस पर आज स्वास्थ्य विभाग ने कानूनी कार्यवाही करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया है ।
जिसमे एस डी एम अबदुल कलाम, ए सी एम ओ अभिनव दुवे , कोतवाली प्रभारी, सुभाष कठेरिया, व काफी पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे ।
रिपोर्ट—अंशुल कुमार