
एटा। एटा से लगे गाँव बारथर में लगभग सभी घरों में एक ना एक व्यक्ति डेंगू से प्रभावित है तो चार व्यक्तियों की मौत की भी खबर आ रही है। देर सवेरे ही सही जनपद का स्वास्थ्य विभाग चेता और भागा-भागा जा पंहुचा बारथर।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुरे गाँव में घर-घर जाकर डेंगू से पीड़ित व्यक्तियों की एक सूची तैयार की गई व जांच के लिए भी जिला अस्पताल में सेम्पल भेजे गये।

ऐसे कितने गाँव होंगे जो इस टीम की आस लगाए बैठे होंगे कि यह टीम आये और हमें भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके, खेर एक गाँव ही सही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जिम्मेदारी को समझा तो.जिसके फलस्वरूप कही ना कही ग्रामीण अंचल के लोगो को स्वास्थ्य लाभ तो मिलेगा ही।
जनप्रतिनिधि सो रहें हैं
जनता पीड़ा में हैं और सभी विधायक अपने कार्यकाल के पुरे होने कि राह देख रहें हैं तो कुछ अपनी टिकट कि जुगत में जुगाड़ लगा रहें हैं। लेकिन विधायक भूल रहें हैं कि टिकट मायने नहीं रखता हैं। लोकतंत्र की गंगा में नाव के साथ-साथ पतबार की भी जरुरत पडती हैं। इस समय का माहौल तो वोटर अपने हाल पर जी रहा हैं।यही वोटर जवाब भी देगा।
रिपोर्ट/अंशुल कुमार