Friday, May 26News

कोरोना पर भारी चुनाव बैंकों, ब्लॉकों व तहसीलों में लगी भीड़

एटा. हाल ही में होने वाले चुनाव में जीत के सपने लिए उम्मीदवार और उनके हितैषी में न टी कोरोना का खौफ हैं औऱ न ही सरकार के निर्देशो का पालन किया जा रहा हैं बैंक, तहसील, व ब्लॉकों पर लगी भीड़ और कतारों में लगे लोग न तो दो गज की दूरी बनाए और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं इतना ही नहीं कोरोना बचाव और सरकार की गाइड लाइन के बारे में पता करने पर लोग सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाते सुने गये एटा कचहरी रोड स्थित स्टेट बैंक पर चालान जमा करने वालों की कतार में लगे लोगों से कोरोना के बचाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया बरहाल सच्चाई सबके सामने हैं लेकिन हालात कुछ इस तरह से बने हुए हैं जैसे कोरोना पर चुनाव भारी हैं चारों तरफ चुनाव नजर आ रहा हैं।

उम्मीदबारो को चुनावी दौर में कोरोना का कोई खौफ नही हैं न तो लोग सरकार की बात मान रहे न खुद सुरक्षित रह रहे ऐसे में कई सवाल उठते हैं।

  • क्या एटा प्रशासन कोरोना बचाव के लिए लोगों को हिदायत नही दे रहा
  • क्या एटा पुलिस बैंक के पास अपनी ड्यूटी पर मौजूद नही थी
  • तमाम सवाल एटा प्रशासन पर उठते नजर आ रहे हैं

रिपोर्ट अंशुल कुमार

न्यूज़पोर्ट

मोबाइल 9412525375

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial